Wednesday, March 12, 2025

रामगढ़ उपकारा में छापेमारी की गई. छापेमारी में नगद पैसे और अन्य सामान बरामद किए गए.

Share

Ramgarh Jail

रामगढ़: एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में बीती रात रामगढ़ उपकारा का औचक निरीक्षण जिला प्रशासन के अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने किया. उपकारा के एक-एक बैरक के साथ-साथ किचन की तलाशी ली गई, जिसमें उपकारा के वार्ड व किचन से ताश के बॉक्स में 8900 रुपये, ताश के पत्ते, कागज में लिखा हुआ मोबाइल नंबर व तम्बाकू जैसा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

रामगढ़ एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में जिला प्रसाशन के एसडीओ, अंचल अधिकारी के साथ-साथ रामगढ़ थाना व रजरप्पा थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी में शामिल थे. अचानक हुई छापेमारी के दौरान उपकारा में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया.

रामगढ़ उपकारा में कई बड़े आपराधिक संगठन से संबंध रखने वाले अपराधी और कई कुख्यात नक्सली बंद हैं. जेल के अंदर से ही कई बार रंगदारी मांगे जाने की बात भी सामने आ चुकी है. छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया.

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि उपकारा रामगढ़ में कैदी द्वारा मोबाइल इस्तेमाल किए जाने के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद टीम द्वारा बीती रात मेरे नेतृत्व में उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान रामगढ़ उपकारा से तंबाकू, ताश के पत्ते, ताश के डिब्बे में 8900 रुपये, कुछ कागजात, टेलीफोन नंबर बरामद किया गया है. उक्त सारा सामान रसोई घर से बरामद किया गया, जिसके उपरांत मामले में नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more

Local News