Thursday, May 22, 2025

राज्य सरकार ने शराब की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति बोतल तक की बढ़ोतरी की है.

Share

नई दिल्ली: तेलंगाना सरकार ने हाल ही में शराब के शौकीनों को झटका दिया है. तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TGBCL) ने शराब के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. फरवरी में बीयर के दाम बढ़ाने वाली सरकार ने हाल ही में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका देते हुए शराब के दामों में संशोधन किया है. शराब पर बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से उपलब्ध हो गई हैं. जानें शराब की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है? इस स्टोरी में जानेंगे कि कीमतों में बढ़ोतरी से सरकार को कितना रेवेन्यू मिलता है.

कितना बढ़ा दाम?
तेलंगाना सरकार शराब के दामों में बढ़ोतरी करके शराब विक्रेताओं पर भारी पड़ने वाली है. फरवरी में बीयर की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाली सरकार ने मूल्य निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुसार 828 प्रकार की शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है. संशोधित कीमतों के अनुसार शराब की एक चौथाई बोतल पर 10 रुपये, आधी बोतल पर 20 से 40 रुपये और पूरी बोतल पर ब्रांड के आधार पर 60 से 80 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हो गई हैं.

सरकार को कितना राजस्व मिलेगा?
अधिकारियों का अनुमान है कि राज्य में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी से सरकार को भारी मात्रा में राजस्व मिलेगा. अधिकारियों का अनुमान है कि बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी से 15 अरब रुपये और शराब से हर साल 2 अरब रुपये की आय होगी. कुल मिलाकर आबकारी विभाग का अनुमान है कि शराब की कीमतों में बढ़ोतरी से सरकार को 2025-26 वित्तीय वर्ष में 3.5 अरब रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा.

सरकार ने क्या दिया छूट?
सरकार ने शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है, लेकिन कुछ को छूट दी है. आबकारी विभाग ने खुलासा किया है कि सस्ती शराब और ब्रीजर जैसी रेडी-टू-ड्रिंक्स को इससे छूट दी गई है. इनकी कीमतें वही रहेंगी.

Read more

Local News