रांची: झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुई हैं. उनका इलाज रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान सीएम ने चिकित्सकों से हेल्थ रिपोर्ट ली. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है.
आर्किड अस्पताल के पीआरओ हृदय लक्ष्मण ने कि महुआ माजी के बाई हाथ की कलाई में फ्रैक्चर आया है. इसके अलावा लेफ्ट चेस्ट के रिब में भी तीन फ्रैक्चर आया है. कलाई में आए फ्रैक्चर को सर्जरी से ठीक किया जाएगा. फिलहाल, उनको आराम की जरूरत है. डॉ ध्रुव पॉल और डॉ निशित कुमार उनका इलाज कर रहे हैं. ज्यादा चिंता वाली बात नहीं है. उन्होंने बताया कि कार में सवार महुआ माजी के पुत्र, पुत्रवधु और चालक बिल्कुल ठीक हैं. उनको अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत नहीं पड़ी है.
दरअसल, महुआ माजी अपने पुत्र सोमवित माजी और पुत्रवधु के साथ महाकुंभ में स्नान कर वापस रांची लौट रही थी. बुधवार को अहले सुबह लातेहार जिला स्थित होटवाग गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसी हादसे में राज्यसभा सांसद घायल हुई हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भिजवाया. लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनको रांची रेफर कर दिया गया था.
हादसे में महुआ माजी के पुत्र सोमवित माजी, पुत्रवधु और चालक को भी चोटें आई है, लेकिन सभी खतरे से बाहर है. राहत की बात रही कि टक्कर होते ही कार का एयरबैग खुल गया. इसकी वजह से उनके पुत्र को मामूली चोट आई. लेकिन तेज झटका लगने की वजह से महुआ माजी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया.