Saturday, March 29, 2025

राजस्व कर्मचारी के ऑफिस में छापेमारी, लाखों रुपये नकद और दस्तावेज जब्त, तीन हिरासत में

Share

एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार नगर परिषद कार्यालय के बजाय किराये के मकान में अपना कार्यालय चला रहा है. आम जनता उन्हें सरकारी कार्यालय में ढूंढती थी, जबकि वह संजय सिंह के घर बैठकर दाखिल-खारिज और अन्य भूमि संबंधी कार्य कर रहे थे.

लालगंज में राजस्व कर्मचारी के निजी ऑफिस पर हाजीपुर सदर एसडीओ की छापेमारी में लाखों रुपये नकद, जमीन संबंधित दस्तावेज, कई मोबाइल और लैपटॉप को जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपित राजस्व कर्मचारी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त किये गये मोबाइल की जांच में कई चैट भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Whatsapp Image 2025 03 26 At 7.58.37 Pm

क्या-क्या बरामद हुआ

लालगंज के एक राजस्व कर्मचारी के लिए विरुद्ध जिला प्रशासन को अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसके बाद डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा सिट्ठा में राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार के किराये के आवास पर छापेमारी की. वहां मकान मालिक संजय सिंह के कमरे में वह अवैध रूप से अपना निजी कार्यालय चला रहा था. छापेमारी में तीन लाख आठ हजार चार सौ रुपये, जमीन संबंधी दस्तावेज और कई मोबाइल बरामद किये गये.

Whatsapp Image 2025 03 26 At 7.58.36 Pm

छापेमारी में कौन-कौन शामिल

छापेमारी के दौरान राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. घर में जमीन संबंधी कई अहम दस्तावेज भी मिले, जिससे अनियमितता की पुष्टि होती है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के अलावा लालगंज प्रखंड की बसंता जहानाबाद और सररिया पंचायत के प्रभार में है. छापेमारी के दौरान लालगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा, एसडीपीओ गोपाल मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ स्मृति साहनी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

जांच जारी

एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि नकद रुपये, दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप को जब्त किया गया है. इसकी जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गये तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और अवैध कार्यों में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है.

Read more

Local News