Tuesday, April 29, 2025

राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. वैभव सूर्यवंशी इस मैच के हीरो रहे.

Share

जयपुर: आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की 35 बॉल में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से खेली गई शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है. वैभव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इस जीत के राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है.

राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट हराया
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

वैभव सूर्यवंशी ने खेली शतकीय पारी
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 38 बॉल में 101 रनों की पारी खेली. तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 40 बॉल में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 70 रनों की पारी खेली. टीम के लिए नीतीश राणा ने 4 और रियान पराग ने 15 बॉल में 2 चौके और 2 छक्के के 32 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया.

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 50 बॉल में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 84 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने 30 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रन बनाए. टीम के लिए जोस बटलर ने 26 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 50 रनों की पारी खेली. राहुल तेवतिया ने 9 और शाहरुख खान ने 5 रनों का योगदान दिया और स्कोर 209 तक पहुंचाया. राजस्थान के लिए महेश तीक्षाणा ने 2 और संदीप शर्मा व जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया.

Rajasthan Royals beat Gujarat Titans by 8 wickets

Read more

Local News