नई दिल्लीः बुधवार देर शाम राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद कंप्लीट ब्लैकआउट किया गया. इस विशेष ऑपरेशन के तहत दिल्ली के प्रमुख इलाकों में रात 8 बजे से 8:15 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट किया गया.
दक्षिणी दिल्ली के प्रसिद्ध साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल भी इस ड्रिल का हिस्सा रहा, जहां ठीक रात 8 बजे सभी लाइट्स बंद कर दी गईं और पूरे मॉल में ब्लैकआउट की स्थिति पैदा कर दी गई. यह ब्लैकआउट 15 मिनट तक चला, जिसमें मॉल की तमाम रोशनियां बंद रखी गईं.

साकेत मॉल में ब्लैकआउट: साकेत मॉल प्रशासन ने ब्लैकआउट के दौरान किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचने के लिए पहले से ही पब्लिक अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सतर्क किया. इस दौरान मॉल में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी लोगों को सहयोग किया और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई.
ब्लैकआउट के दौरान मॉल में देशभक्ति का जोश देखते ही बनता था. “भारत माता की जय” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” जैसे नारे चारों ओर गूंजते रहे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोगों ने इस पल को गर्व से जिया.
“जब तक सूरज चांद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा” जैसे नारों के साथ लोगों ने भारतीय सेना के प्रति अपने सम्मान और विश्वास को प्रकट किया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों की तैयारियों को परखना और सेना के ऑपरेशनल रिस्पांस को मजबूत बनाना था.

दिल्ली में 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया तैयारी के तौर पर यह ड्रिल शाम 8 बजे से 8.15 बजे तक हुई. इस दौरान दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पूरे क्षेत्र की बिजली गुल की गई. एनडीएमसी के इलाकों में भी ब्लैक आउट का असर रहा और डीएमसी के इलाकों में इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, खान मार्केट, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर जैसी तमाम जगहों पर ब्लैकआउट के जरिए एक संदेश दिया गया कि किस तरीके से भारत एक जुट है.