Thursday, March 27, 2025

 राजधानी एक्सप्रेस से 773 KG विदेशी पोस्ता दाना जब्त, 11.59 लाख रुपए कीमत

Share

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस और कस्टम विभाग ने जांच करते हुए राजधानी एक्सप्रेस से 10 बोरा विदेशी पोस्ता दाना जब्त किया है. जब्त पोस्ता दाना की कीमत 11.59 लाख रुपए बताई जा रही है. इससे पहले भी 5 लाख का पोस्ता दाना जब्त किया गया था. 

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस में 10 बोरा विदेशी पोस्ता दाना (पॉपी सीड) जब्त किया गया. जब्त पोस्ता दाना का वजन 773 किलो पाया गया है. आरपीएफ और कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर के संयुक्त ऑपरेशन में पोस्ता दाना को जब्त किया गया है. शाम करीब 7.30 बजे के करीब डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या- 20503 राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या- दो पर लगी. इस दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच अभियान चलाया. जांच में भारी मात्रा में विदेशी पोस्ता दाना पाया गया. 

रिकॉर्ड के अनुसार, यह विदेशी पोस्ता दाना डिमापुर से नयी दिल्ली के लिए बुक किया गया था. जब्त पोस्ता दाना की अनुमानित कीमत 11.59 लाख रुपए बताई जा रही है.

पहले भी जब्त हुआ था 5.32 लाख का पोस्ता दाना

बीते 19 फरवरी से राजधानी एक्सप्रेस से ही आरपीएफ और कस्टम की संयुक्त टीम ने 5.32 लाख का विदेशी पोस्ता दाना जब्त किया था. जब्त पोस्ता दाना को डिमापुर से नयी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस में बुक किया गया था. वाणिज्य विभाग के सीएस सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में पार्सल को खोल कर चेक किया गया. इस दौरान पांच बोरी में 355 किलो विदेशी पोस्ता दाना (पॉपी सीड) जब्त किया गया था.

क्या भारत में बैन है पोस्ता दाना?

बता दें, भारत में पोस्ता दाना का सेवन अवैध नहीं है. इसे लोग खाद्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल भी करते हैं. पोस्ता दाना आमतौर पर भारतीय खानों में स्वाद और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रयोग में लाया जाता है. हालांकि, पोस्ता दाना का उत्पादन और उसकी तस्करी से संबंधित अफीम की खेती और उसका अवैध उपयोग भारत में कानूनन प्रतिबंधित है. यदि पोस्ता दाना से अफीम का निष्कर्षण या अवैध नशीली दवाओं का उत्पादन होता है, तो वह अवैध माना जाता है. मगर, सामान्य तौर पर पोस्ता दाना का सेवन एक सामान्य खाद्य सामग्री के रूप में किया जा सकता है.

Read more

Local News