बिहार में राजधानी एक्सप्रेस के बाद अब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से शराब का खेप बरामद किया गया है. पुलिस ने 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने ही दी जिसके बाद छापेमारी की गयी.
बिहार में राजधानी एक्सप्रेस के बाद अब संपर्क-क्रांति एक्सप्रेस में भी शराब का खेप पकड़ाया है. गुवाहाटी से नयी दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 65 लीटर शराब के साथ आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पटना में ये कार्रवाई की गयी. रेल एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा किया है.
रेल एसपी बोले…
रेल एसपी एएस ठाकुर ने मीडिया को बताया कि आरपीएफ दानापुर को सूचना मिली कि संपर्क क्रांति ट्रेन की कोच संख्या बी-2 के बर्थ नंबर 41 के यात्री ने अपने निजी मोबाइल नंबर से फोन करके बताया कि ट्रेन में उसके साथ सफर कर रहे सहयात्री शराब की खेप लेकर चल रहे हैं.
ट्रेन में छापेमारी, छह लोग गिरफ्तार
सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ पाटलिपुत्र ने ट्रेन की बोगी में छापेमारी शुरू की. इस दौरान छह लोगों को पकड़ा गया. जिनके पास से 65 लीटर शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार हुए आरोपितों में परसा बाजार का राज कुमार, मनेर के खपडैलचक गांव का रामेश्वर साव, नेऊरा के कन्हैया प्रसाद और विकास कुमार, फुलवारी के महमदपुर गांव के रहीस कुमार और कोरजीचक का गौरव कुमार शामिल है.
राजधानी एक्सप्रेस में भी जब्त हो चुकी है खेप
पिछले दिनों मुजफ्फरपुर थाना की स्पेशल टीम ने राजधानी एक्सप्रेस के जरिए शराब की तस्करी कर रहे धंधेबाजों को पकड़ा था. राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया था. 20503 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी तो 4 धंधेबाज धराए जो 187 बोतल विदेशी शराब लेकर ट्रेन से जा रहे थे.
कर्मभूमि एक्सप्रेस में भी छिपाकर लाया गया था शराब
हाल में ही कर्मभूमि एक्सप्रेस में भी तस्करों ने शराब की बड़ी खेप को लाया था. बीच रास्ते में ही चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक कर शराब की खेप को उतारा गया था. इस दौरान यात्रियों से लूटपाट और मारपीट भी बदमाशों ने की थी. जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कई ट्रेनों में की थी. शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा भी गया था.