Monday, April 7, 2025

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की एम्स में हुई सफल सर्जरी, आईसीयू से वार्ड में किया गया शिफ्ट

Share

दिल्ली एम्स में लालू प्रसाद यादव की सफल सर्जरी हो गई है. चूंकि वह डायबिटिज के मरीज हैं, इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया है.

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दिल्ली एम्स में सफल सर्जरी हो गई है. उनके हाथ और पीठ पर घाव था जो डायबिटीज के कारण ठीक नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी करनी पड़ी. एम्स अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव को सर्जरी के बाद अब आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं. इस वजह से उनको अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

साथ ही सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी जल्दी हो और डायबिटीज की वजह से रिकवरी में देर न लगे, इसलिए उन्हें इंसुलिन के इंजेक्शन भी दिए जा रहे हैं. उनकी हालत स्थिर है. लालू प्रसाद यादव की तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें बुधवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. पटना में इलाज के दौरान आराम न मिलने पर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था. बुधवार रात को करीब 10 बजे उन्हें एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. तबीयत ठीक होने पर उन्हें एक-दो दिन में एम्स से छुट्टी दी जा सकती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिक डायबीटीज बढ़ने पर उनके पांव और पीठ में घाव हो गया था. उसका इलाज पटना में शुरू किया गया था, लेकिन आराम न मिलने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें एम्स जाने की सलाह दी थी. इसके बाद वह बुधवार सुबह ही जांच के लिए वह दिल्ली रवाना होने वाले थे. इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी और उन्हें तुरंत पटना में ही पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूरे दिन डॉक्टरों की सघन निगरानी में रहने के बाद देर शाम वह दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए.

लालू प्रसाद यादव की सफल सर्जरी

Read more

Local News