Saturday, May 3, 2025

राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला मार्ग, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

Share

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली कई ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों की वजह से 2 से 4 मई तक चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। वहीं 02 से 30 मई तक राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली दो ट्रेन में, रांची रेल मंडल से चलने वाली चार ट्रेनों में आज से 07 मई तक एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है। ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और यात्री बडे़ आराम के साथ सफर कर सकेंगे।

वहीं, आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों की वजह से 2 से 4 मई तक चार ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है। राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

  • 02 से 07 मई तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर – बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगा ।
  • 02, 03, 04, 06 और 07 मई को ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
  • 05 मई को ट्रेन नंबर 12877 रांची – नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा।
  • 06 मई को ट्रेन नंबर 18603 रांची – गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
  • 03 मई को ट्रेन नंबर 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
  • 03 और 05 मई को ट्रेन नंबर 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।

2-4 मई तक चार ट्रेनें रद रहेंगी और सात ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 02 से 04 मई तक चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। वहीं रेलवे ने सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

ट्रेनों के रद और परिवर्तित मार्ग से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि 03 मई को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने ट्रेनें उसी दिन या फिर 04 मई को आद्रा रेल मंडल से गुजरती है।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

  • 04 मई को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू।
  • 04 मई को ट्रेन नंबर 58033/58034 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी

04 मई को ट्रेन नंबर 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन अप एवं डाउन में धनबाद स्टेशन तक होगा।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 03 मई को ट्रेन नंबर 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-लोहरदगा-रांची होते हुए हटिया स्टेशन पहुंचेगी।
  • 03 मई को ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-खानुडीह- गोमो होते हुए नई दिल्ली जाएगी।
  • 03 मई को ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोमो-खानुडीह-भोजुडीह-अनारा-पुरुलिया होते हुए पुरी जाएगी।
  • 04 मई को ट्रेन नंबर 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होते हुए भुवनेश्वर जाएगी।
  • 04 मई को ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलाप्पुझा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होते हुए अलाप्पुझा जाएगी।
  • 04 मई को ट्रेन नंबर 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होते हुए रांची जाएगी।
  • 04 मई को ट्रेन नंबर 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होते हुए पटना जाएगी।

02 से 30 मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस

संबलपुर डिवीजन में विकास कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला स्टेशन से पुरी जाने वाली राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस को 02 से 30 मई तक अप एवं डाउन में परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 02 से 30 मई तक ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर सिटी-सरला होते हुए राउरकेला स्टेशन पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 02 से 30 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया सरला-संबलपुर सिटी होते हुए पुरी तक चलेगी। राउरकेला – पुरी -राउरकेला एक्सप्रेस के परिवर्तित मार्ग से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Table of contents

Read more

Local News