रांचीः माह-ए-रमजान के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित अपने आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस दावत में विपक्ष को छोड़कर मंत्री और सत्ता पक्ष के सभी विधायकों के साथ-साथ स्पीकर शामिल हुए.
सीएम आवास परिसर में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने नमाज अदा कर राज्य की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए राज्य की उन्नति, सुख समृद्धि, विकास और अमन चैन के साथ-साथ प्रेम- भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ मांगी.
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन करती दिखीं. इफ्तार के वक्त मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी मौजूद थे.
दावत-ए-इफ्तार के बहाने जमकर हुई राजनीति
मुख्यमंत्री आवास पर हुए दावत-ए-इफ्तार पर सियासत भी होती रही. होली और दीपावली जैसे हिंदू पर्व पर सीएम आवास पर कोई पार्टी नहीं होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के विधायक इफ्तार से दूर रहे. बीजेपी विधायक सी पी सिंह पहले ही अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि वे किसी भी इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होते हैं.
वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ विधायक इफ्तार पार्टी में कहीं कहीं शामिल हुए हैं. सीपी सिंह को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या बीजेपी की विचारधारा से वो विधायक दूर हो गए हैं.
इधर सीएम आवास पर इफ्तार पार्टी के बाद बाहर निकले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री को भी इसका अमल करना चाहिए. इस दौरान इरफान अंसारी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते नजर आए.
नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए दावत को दिखावा बताते हुए जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वक्फ बोर्ड मामले में उन्होंने अपनी विचारधारा बीजेपी को समर्पित कर दी है. इफ्तार पार्टी में आए स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने इसे मजहबी एकता का प्रतीक बताया और दूसरे दलों को भी अनुकरण करने की अपील की.
इफ्तार पार्टी में आए राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने लोगों को माह-ए- रमजान की बधाई देते हुए इस परंपरा की सराहना की. इफ्तार पार्टी में मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री सुदिव्य कुमार के अलावे कई विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक के अलावे बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.