रांची: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को झारखंड में कांग्रेस इस वर्ष बेहद धूमधाम से मनाने जा रही है. 14 अप्रैल को राजधानी रांची में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर चौक से स्वामी विवेकानंद चौक, देवेंद्र मांझी चौक होते हुए देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक से अंबेडकर चौक तक मानव शृंखला बनाई जाएगी.
संविधान बचाने और शोषित-वंचित समाज को न्याय दिलाने में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर से जुड़ी तख्ती, बैनर लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रभारी के राजू, कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में शामिल चारों मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
अंबेडकर जयंती पर होने वाले इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में बाबा साहेब के बनाए गए संविधान को बदलने की कोशिश हो रही है. दलित, पिछड़ों और वंचित समाज के अधिकार छीने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह संविधान की रक्षा करें. उन्होंने बताया कि अंबेडकर जयंती के दिन डोरंडा में एक सभा भी आयोजित होगी.
4 दिवसीय दौरे पर रांची आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी के राजू चार दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी 13 अप्रैल को संगठन सृजन वर्ष में नियुक्त किए गए प्रखंड पर्यवेक्षकों के फेज 2 और 3 के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे, 15 अप्रैल को नामकुम में राज्य के क्षेत्रीय कलाकारों के साथ बैठक करेंगे, जबकि 16 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी की राज्य के प्रखंड कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक होगी.