Friday, April 4, 2025

रांची में सात साल की बच्ची की हत्या और दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share

रांचीः जिला के चान्हो में एक सात साल की मासूम बच्ची की हत्या और दुष्कर्म मामले में चौंकाने और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी ने पहले मासूम बच्ची की हत्या की और फिर उसके शरीर के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी बच्ची का दूर का रिश्तेदार ही है.

यह एक कड़वी सच्चाई है की दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे अधिकांश आरोपी पीड़ित के करीबी ही होते हैं. लेकिन रांची से एक मासूम बच्ची की जो कहानी सामने आई है उसने तो खून के रिश्ते और मानवता दोनों को शर्मसार कर दिया है.

मंगलवार की शाम सरहुल का मेला दिखाने के बहाने रांची के चान्हो की रहने वाली सात साल की मासूम बच्ची को उसका एक रिश्तेदार ही अपने साथ ले गया और फिर एक सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. बच्ची के विरोध की वजह से आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया. लेकिन उसके बाद बच्ची के रिश्तेदार ने जो किया उसे सुन कर किसी की भी रूह कांप जाएगी. बच्ची के रिश्तेदार ने पहले गला घोंट कर उसकी हत्या की और बच्ची की मौत के बाद उसने उसके शव के साथ दुष्कर्म किया.

आरोपी गिरफ्तार, कड़ी सजा दिलवाएगी पुलिस

डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मासूम की हत्या और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ सभी तरह के पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं अदालत के जरिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

ग्रामीणों ने किया था हंगामा

बच्ची का शव बुधवार को एक खेत से बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद से ही ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए थे. हालांकि ग्रामीणों के सड़क पर उतरने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश इतना था कि वह सड़क पर उतरे और आरोपी को भीड़ के हवाले कर देने की बात पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे खलारी डीएसपी और दूसरे पुलिस अफसरों ने भीड़ को समझाया बूझकर वापस भेजा था. आक्रोशित ग्रामीणों के सड़क पर उतरने की वजह से रांची-डालटनगंज मार्ग कई घंटों तक जाम रहा.

Read more

Local News