Wednesday, April 2, 2025

रांची में सरहुल की शोभायात्रा के दौरान पुलिस मुस्तैद नजर आई. जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है.

Share

रांचीः राजधानी रांची में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. मंगलवार की दोपहर से जैसे ही सरहुल की शोभायात्रा विभिन्न क्षेत्रों से निकलनी शुरू हुई पुलिस अलर्ट हो गई. सरहुल की शोभायात्रा रूट पर महिला और पुरुष पुलिस जवान सजगता के साथ ड्यूटी करते नजर आए.

सुरक्षा को लेकर सतर्क दिखी पुलिस

सरहुल की शोभायात्रा को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे, जो कारगर नजर आया. एक तरफ जहां फिल्ड में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते नजर आए, वहीं डीआईजी सह रांची एसएसपी चदंन कुमार सिन्हा कभी कंट्रोल रूम से, कभी स्वयं फिल्ड में जाकर और कभी वायरलेस से पूरे शहर की जानकारी लेते नजर आए.

एक हजार अतिरिक्त जवान तैनात

सरहुल की शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रांची में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, महिला पुलिस, रैफ, आईआरबी के जवान भी शामिल रहे. दूसरी तरफ शोभायात्रा के दौरान मेन रोड में यात्री समेत अन्य सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

Police Alert During Sarhul

डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने पूर्व से ही डीएसपी और थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही तैनात रहने का निर्देश दिए थे. सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग तो की ही जा रही है, साथ ही प्रमुख स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम में सभी पुलिसकर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं भी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित इलाके के डीएसपी और थानेदार को दें, ताकि समस्या का निदान किया जा सके.

Sarhul Procession In Ranchi

Read more

Local News