Tuesday, April 8, 2025

रांची में रामनवमी की धूम के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तपोवन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की

Share

रांची: रामनवमी के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना की है. चैत्र नवरात्रि में आज एक ओर जहां मां भगवती के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है, तो दूसरी ओर रामनवमी की धूम है. राजधानी रांची में अलग अलग महावीर मंडलों द्वारा महावीरी पताका निकालने की तैयारी चल रही है, तो सुबह से ही रांची के रामभक्त हनुमान मंदिर और तपोवन के अति प्राचीन मंदिर में पूजा पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पत्नी के साथ तपोवन राम मंदिर पहुंचे और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर जय सियाराम और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. तपोवन मंदिर प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना करने से पहले कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बजरंगबली मंदिर में रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना की. रामनवमी पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करके मुख्यमंत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और रामभक्त हनुमान से राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

cm-hemant-soren-performed-special worship

CM reach temple for worship

ड्रोन कैमरे और कंट्रोल रूम से चप्पे चप्पे पर निगरानीरामनवमी जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए जहां रांची पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. वहीं, सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे से मिल रही एक-एक तस्वीर वीडियो पर कंट्रोल रूम से पुलिस नजर रख रही है. दरअसल आज निकलने वाले महावीरी पताका और राम जुलूस के स्वागत के लिए कई समाजसेवियों और अन्य संस्थाओं की ओर से शरबत, फल और पानी की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है.

CM reach temple for worship

Read more

Local News