रांची: राजधानी के सुखदेव नगर इलाके में रविवार को बकरी चोरों की शामत आ गई. बकरी चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ पकड़े जाने पर भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है. हालांकि चोर के कुछ साथी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए. गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी चोरों की कार को निशाना बनाया और उसे तोड़फोड़ कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
आठ से दस बकरियां चुरा कर ले जा रहे थे चोर
झारखंड में बकरी चुराने के दौरान पकड़े जाने पर अक्सर भीड़ चोरों के साथ बेहद कड़ाई से पेश आती है. लेकिन इसके बावजूद बकरी चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र का है. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. घटनास्थल पर जिसे मौका मिला उसने चोर पर अपना हाथ साफ कर लिया. गनीमत रही कि पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ से छुड़ा कर थाने ले गई
कार को पूरी तरह किया क्षतिग्रस्त
बकरी चोरी को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा था कि मौके पर मौजूद बकरी चोर की कार को भी नहीं छोड़ा. जब पुलिस ने चोर को अपने साथ थाना ले गई तो लोगों ने मौजूद चोर की कार को ही पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया. गुस्साए लोगों ने कार के शीशे, आगे का कवर सब को तोड़ दिया है.
चोरी के सभी बकरियां बरामद
सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने बताया की चोरी कर जितनी भी बकरियां ले जाया जा रहा था, सबको बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि कई चोर भीड़ को देख कर फरार हो गए. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर बकरियां चुरा कर ले जा रहे थे. इसी वजह से भीड़ के द्वारा मारपीट की गई.