रांचीः सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में बुलाए गए रांची बंद के दौरान झारखंड के कई वीआईपी भी जाम में फंस गये. सरकार के विधायक चुन्ना सिंह भी रांची के अरगोड़ा चौक पर लगभग 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे. जाम में फंसे चुन्ना सिंह ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.
अरगोड़ा चौक पर एक घंटे तक फंसे जेएमएम विधायक

सारठ विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चुन्ना सिंह को भी शनिवार के दिन बंद समर्थकों के आक्रोश का शिकार बनना पड़ा. रांची बंद के दौरान बंद समर्थकों के द्वारा अरगोड़ा चौक को हर तरफ से बंद कर दिया गया था. इसी दौरान विधानसभा सत्र से भाग लेकर विधायक चुन्ना सिंह भी वापस अपने आवास लौट रहे थे.
चूंकि अरगोड़ा चौक पर बंद समर्थकों ने पूरी तरह से वाहनों का आना-जाना बंद करवा दिया था. ऐसे में विधायक भी इस भीषण सड़क जाम में फंस गए. विधायक के बॉडीगार्ड और दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने उनके वाहन को भीड़ से निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.
ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि सब भाजपा वालों की चाल है. सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर सरकार बेहद गंभीर है. सरकार इसको जल्द से जल्द सुलझा लेगी लेकिन विधायक ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में बीजेपी वालों का हाथ है. इस विवाद को भाजपा वालों के द्वारा हवा दी गयी है. विधायक ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गंगा और जमुना की धारा सभी देख रहे हैं लेकिन सरस्वती को कोई देखने नहीं चाह रहा है.