Monday, May 12, 2025

रांची में टायर गोदाम में आग लग गयी है. इस आग में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई है.

Share

रांचीः जिला के दलादली ओपी क्षेत्र में रविवार की सुबह एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी मची हुई है. दलादली ओपी प्रभारी के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. गोदाम के पास ही एक दुकान में कई गैस सिलेंडर रखे हुए हैं इसे देखते हुए आग बुझाने में पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

दस से ज्यादा दमकल मौके पर

टायर गोदाम में आग बेहद भीषण लगी हुई है दमकल के दस वाहन आग पर काबू पाने के लिए मसक्कत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गोदाम की आज लगातार फैल रही है. गोदाम में भारी संख्या में टायर रखे हुए थे जिनमें आग लग गया है. टायर से निकलने वाले धुएं की वजह से पूरा आसमान काला हो गया है. अत्यधिक धुआं निकलने की वजह से आग को बुझाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

गैस दुकान को बचाया गया

टायर गोदाम में आग की वजह से एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था. टायर गोदाम के पास ही भारी मात्रा में सिलेंडर रखे गए थे. ऐसे में दलादली ओपी प्रभारी विकास कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले फायरबिग्रेड के वाहनों से सिलेंडर दुकान की तरफ से ही आग पर काबू पाने की शुरुआत की.

काफी समय लगेगा

घंटों की मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर आंशिक रूप से ही काबू पाया है. हालात समान होने में काफी समय लगेगा यह जानकारी फायर ब्रिगेड के द्वारा दी गई है.

fire broke out in tyre shop in Ranchi

Read more

Local News