रांचीः राजधानी रांची में चैती छठ पूजा बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. चैती छठ का दायरा भी अब काफी विस्तृत हो गया है. रांची डीआईजी सह एसएसपी चन्दन सिन्हा भी अपने माथे पर दउरा रख कर छठ घाट पहुंचे. रांची के कई छठ घाटों पर छठव्रतियों की भारी भीड़ दिखी.
पहले कार्तिक छठ में इस तरह की भीड़ दिखाई देती थी लेकिन छठी मैया की महिमा इतनी अपरंपार है कि अब चैती छठ व्रत रखने वाले व्रतियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है.
डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह भी चैती छठ पूजा करती हैं. गुरुवार को रांची एसएसपी खुद सिर पर दउरा रख कर छठ घाट पहुंचे और पत्नी के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य अपर्ण किया. एसएसपी चन्दन सिन्हा की पत्नी कंचन भी स्वयं भी एक आईएएस अधिकारी हैं. वह चैती और कार्तिक दोनो ही छठ करती हैं. गुरुवार को एसएसपी ने अपने पूरे परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा.


ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा के सभी तरह में इंतजाम
चैती छठ व्रतियों की संख्या को बढ़ते देख रांची पुलिस के द्वारा सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. ट्रैफिक जवानों के साथ-साथ स्थानीय थानों के थानेदार भी छठ घाटों की मॉनिटरिंग में लगातार मुस्तैद रहे.