रांची में एलजेपी (रामविलास) की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में हुई. जिसमें झारखंड निकाय चुनाव के साथ बिहार चुनाव पर रणनीति बनी.
रांची: विगत झारखंड विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में सफल रही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राज्य में संगठनात्मक मजबूती पर इन दिनों जोर दे रही है. इसी के तहत पार्टी ने मंगलवार को राजधानी राची के पुराना विधानसभा परिसर में प्रदेश कमेटी की बैठक की. जिसमें विधायक जनार्दन पासवान के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
लोजपा (रामविलास) विधायक जनार्दन पासवान ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब हम कमजोर थे, तो भी एक सीट पर चुनाव लड़े और जीतने में सफल हो गए. अभी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी हुई है. हमारा लक्ष्य है कि पार्टी को मजबूत करें. जिससे नगर निकाय चुनाव जीतें. जनार्दन पासवान ने कहा कि लोजपा एनडीए के साथ है और बिहार चुनाव में भी हमलोग मजबूती के साथ लड़ेंगे और सफल होंगे. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की बैठक में सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी की मजबूती के साथ-साथ भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में हुई इस बैठक में आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए झारखंड से नेता और कार्यकर्ता को भेजने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसको लेकर सभी जिलों में सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है. वहीं नगर निकाय चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाली पार्टी नेताओं की भी सूची तैयार की जा रही है