ईद बाजार और उससे लोगों को यातायात में होने वाली परेशानियों को बयां करते हुए बीजेपी विधायक ने रांची पुलिस पर प्रहार
रांची: राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में लगने वाले ईद बाजार और उससे लोगों को यातायात में होने वाली परेशानियों को बयां करते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने रांची पुलिस के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने रांची पुलिस की तुलना शिखंडी से की है.
विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के बाद सीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जिस तरह सूरज और चांद यूनिवर्सल ट्रुथ है, ठीक उसी तरह यह भी सच्चाई है कि अगर पुलिस चाहे तो वेश्यावृति नहीं हो सकती. पुलिस चाहे ले तो कही अवैध शराब नहीं बिकेगी. गांजा-भांग और नशीला पदार्थ कहीं नहीं बिकेगा. लेकिन यह इस सबके बदले पैसे वसूलते हैं. इसी क्रम में सीपी सिंह यहां तक बोल गए कि लानत है कि पशुओं की तस्करी और उसे बांग्लादेश भेजने में थाना पैसे वसूलते हैं.
ईद बाजार से होती है यातायात की परेशानी: सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह इतने पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह पुलिस वाले सिर्फ वही पुरुषार्थी बनते हैं जहां के लोग प्रतिरोध नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि कैसे कर्बला चौक पर एक सिटी एसपी की पिटाई और उनका गाड़ी जला दिया गया था. कैसे कोरोना काल में हिंदपीढ़ी में एक डीएसपी की पिटाई हुई थी और कैसे मेन रोड में दारोगा की पिटाई हुई थी. यह पुलिस के लोग तब उन जगहों पर शिखंडी बन जाते हैं. इनका पुरुषार्थ सिर्फ रातू रोड, हरमू और किशोरगंज में दिखता है. सीपी सिंह ने कहा कि ईद के बाजार के नाम पर मेन रोड को जाम कर देने पर इन पुलिसवालों का पुरुषार्थ कहां चला जाता है?
लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो ठीक नहीं होगा- डॉ. इरफान अंसारी
ईद बाजार और रांची पुलिस पर की गई टिप्पणी पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सीपी सिंह अगर आप माहौल खराब करने की कोशिश कीजियेगा और विधि व्यवस्था खराब कीजियेगा तो ठीक नहीं होगा. इस दौरान डॉ. इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को जयचंद का वंशज तक करार दिया.
सीपी सिंह को हरे रंग की टोपी भेजेंगे- डॉ. इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हम हल्का इसलिए बोलते हैं ताकि आप पर मेरी बात भारी न पड़ जाए. उन्होंने कहा कि नफरत दूरियां बढ़ाती है, मैं सबको साथ लेकर चलता हूं. रमजान और ईद बाजार से सीपी सिंह को क्या दिक्कत है. हम सबको आपस में मत बांटिए.