Monday, March 31, 2025

रांची पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. जिसमें उपद्रवियों से निपटने के लिए कई तरह के अभ्यास किए गए.

Share

रांची: पुलिस की लापरवाही से आज राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई. स्कूल में आंसू गैस का धुआं पहुंचने से बच्चों की आंखों में जलन होने लगी. कई बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कुछ बच्चे बेहोश होने लगे. आनन फानन में दर्जन भर बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, दो बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पूरा घटनाक्रम स्कूल के पास मौजूद पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल की वजह से हुआ है.

स्कूल में क्यों मची अफरा-तफरी

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ ज्योत्सना प्रसाद ने बताया कि अचानक एक धमाके की आवाज हुई और कुछ पल में ही क्लास रूम में आंसू गैस का स्मेल फैल गया. सभी को दिक्कत होने लगी. तुरंत सभी बच्चों को क्लास रूम से बाहर निकाला गया. इस बीच दूसरा धमाका होने पर स्कूल कैंपस के बगल में मौजूद पुलिस लाइन में पहुंची.

वहां कई पुलिस वाले मौजूद थे. बताया गया कि आगामी पर्व त्योहार के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल हो रहा था. वहां आंसू गैस के गोले दागे जा रहे थे, जिसका असर स्कूल तक पहुंच गया. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस के स्तर पर स्कूल में एंबुलेंस भेजा गया. प्रिंसिपल ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चियों की स्थिति बेहतर है.

Many children fainted due to tear gas during Ranchi Police mock drill

बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीपी सिंह

इस घटना की जानकारी मिलते ही रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने डॉक्टर और बच्चों के अभिभावकों से बात की. उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल में आंसू गैस का धुआं चला गया था. इसकी वजह से बच्चों को परेशानी होने लगी.

उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, लेकिन दो बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी, क्योंकि स्कूल के बगल में मॉक ड्रिल करना बिल्कुल सही नहीं है. पुलिस को घनी आबादी से दूर इलाके में जाकर मॉक ड्रिल करना चाहिए. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि दो बच्चियों को भर्ती कराया गया है. शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

school-children-faint-due-to-tear-gas-during-ranchi-police-mock-drill

रांची के सिटी एसपी की दलील

ईटीवी भारत से बात करते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि तमाम सुरक्षा मानकों का ख्याल रखकर ही मॉक ड्रिल किया जाता है. इसी बीच अचानक तेज हवा चलने की वजह से आंसू गैस का धुआं स्कूल कैंपस तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि स्कूल के ऊपरी माले के क्लास रूम की खिड़कियां खुली हुई थी. इसी वजह से वहां तक स्मेल पहुंच गया. सिटी एसपी ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं. उन्हें थोड़ा भी अंदेशा नहीं था कि मॉक ड्रिल स्थल से करीब 100 मीटर दूर मौजूद स्कूल तक गैस का असर पहुंच जाएगा.

many-children-fainted-due-to-tear-gas-during-ranchi-police-mock-drill

Read more

Local News