Sunday, May 4, 2025

रांची, जमशेदपुर और डालटनगंज में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश, कहां गिरेगा ठनका?

Share

झारखंड की राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर और पलामू के डालटनगंज में कैसा रहेगा कल कल का मौसम. कहां होगी बारिश? कहां गिर सकता है ठनका? किस शहर का कल कितना रहेगा तापमान. मौसम विभाग ने आज ही यानी रविवार को सोमवार 5 मई के मौसम की जानकारी दे दी है. पलामू के डालटनगंज के मौसम पूर्वानुमान पर नजर डालेंगे, तो पायेंगे कि सोमवार को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. यहां बारिश या ठनका गिरने के आसार व्यक्त नहीं किये गये हैं.

झारखंड की राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर और पलामू के डालटनगंज में कैसा रहेगा कल कल का मौसम. कहां होगी बारिश? कहां गिर सकता है ठनका? किस शहर का कल कितना रहेगा तापमान. मौसम विभाग ने आज ही यानी रविवार को सोमवार 5 मई के मौसम की जानकारी दे दी है.

रांची में कल ठनका गिरने के आसार

मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को रांची में बादल छाये रहे. कुछ जगहों पर बारिश हुई, कहीं ठनका गिरा. जमशेदपुर और डालटनगंज का भी मौसम ऐसा ही रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि अगर बात 5 मई के मौसम की करें, तो रांची में आसमान में बादल छाये रहेंगे. ठनका गिरने के भी आसार हैं. रांची का अधिकतम तापमान कल 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

जमशेदपुर में छाये रहेंगे आंशिक बादल, होगी बारिश

जमशेदपुर के मौसम की बात करें, तो रविवार को आंशिक बादल छाये रहे. बारिश और ठनका गिरने के भी आसार हैं. कल के मौसम की बात करें, तो जमशेदपुर में आसमान में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर ठनका भी गिर सकते हैं. यहां कल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

डालटनगंज का उच्चतम तापमान 39 डिग्री रहने का अनुमान

पलामू के डालटनगंज के मौसम पूर्वानुमान पर नजर डालेंगे, तो पायेंगे कि सोमवार को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. यहां बारिश या ठनका गिरने के आसार व्यक्त नहीं किये गये हैं. हालांकि, रविवार के बारे में कहा गया है कि आंशिक बादल छाये रहेंगे. वर्षा और वज्रपात होने के भी आसार हैं. डालटनगंज में कल का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.

Read more

Local News