रांची: फैटी लिवर मुक्त रांची बनाने के लिए रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा शुरू किए जा रहे ‘फैटी लिवर मुक्त रांची’ अभियान की शुरुआत मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला से हुई.

रांची के सदर अस्पताल ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यशाला में सहिया दीदी, लैब टेक्नीशियन, नर्स, मेडिकल स्टॉफ-डाक्टर्स को इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलारी साइंसेस (ILBS) के निदेशक और प्रख्यात लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के सरीन वर्चुअल माध्यम से जुड़े. वहीं ILBS के दो अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. कनिका कौशल और डॉ. बी.बी रेवाडी ने फैटी लिवर के बढ़ते मामले, इसके लक्षण और बचाव के उपाय से मेडिकल फर्टिनिटी को अवगत कराया.
इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने कहा कि आने वाले दिनों में रांची फैटी लिवर मुक्त बन कर राज्य और देश के लिए एक रोल मॉडल बनेगा. उन्होंने कहा कि फैटी लिवर न सिर्फ लिवर को नुकसान पहुंचाता है बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों का भी कारण बनता है. संजय सेठ ने कहा कि ‘फैटी लिवर मुक्त रांची’ अभियान से निरोग भारत बनाने का संकल्प पूरा करने में मदद मिलेगी.


फैटी लिवर से कई नॉन कम्युनिकेबल डिजीज का खतरा
इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलारी साइंसेस (ILBS) की लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका कौशल ने कहा कि फैटी लिवर एक ऐसे पेड़ की तरह है जिससे कई नॉन कम्युनिकेबल डिजीज की शाखाएं निकलती हैं. उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होने बताया कि लाइफ स्टाइल में बदलाव और संतुलित खान-पान से फैटी लिवर के खतरे को कम किया जा सकता है.

ब्लैक कॉफी, लिवर के लिए फायदेमंद-डॉ. रेवाड़ी
ILBS के लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. बी बी रेवाड़ी ने कहा कि फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान से सबसे अधिक फायदा यह होगा कि मरीजों की स्क्रीनिंग से रोगियों की पहचान के साथ-साथ समाज में फैटी लिवर को लेकर जागरूकता आएगी. जन साधारण यह को पता चलेगा कि फैटी लिवर की समस्या क्यों इतनी गंभीर है और समय रहते खान-पान में बदलाव और शारीरिक एक्टिविटी बढ़ाकर लिवर को फैटी होने से बचाया जा सकता है. कार्यशाला के दौरान डॉ. रेवाडी ने कहा कि चाय की जगह हर दिन दो से तीन कप ब्लैक कॉफी पीना लिवर के लिये फायदेमंद है.

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि फैटी लिवर मुक्त रांची बनाना उनका सपना है, आज चैती नवरात्रि में शुभ दिन में कार्यशाला से अभियान की शुरुआत हुई है. जल्द ही अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से लैस 04 बसें रांची आ जाएंगी. उन्होंने कहा कि अपने इस अभियान की जानकारी देने के लिए वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.
अभियान के पहले चरण में 72 हजार से अधिक लोगों के लिवर की होगी स्क्रीनिंग
रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान में रांची जिले की कुल आबादी के 02% लोगों का लिवर जांच करने का लक्ष्य है. लेकिन उनकी कोशिश इसे एक लाख के करीब करने की है.