Friday, April 4, 2025

रांची को फैटी लिवर बीमारी मुक्त बनाने के लिए बड़ा अभियान शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत 5 अप्रैल से होगी.

Share

रांचीः फैटी लिवर एक गंभीर बीमारी है. जिसकी वजह से कई दूसरी बीमारियां भी हो जाती हैं. इससे निजात दिलाने के लिए सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद इसकी रोकथाम चिकित्सकों के लिए चुनौती बनी हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार फैटी लिवर की समस्या के पीछे मुख्य वजह लोगों के खान-पान और जीवनशैली पर निर्भर करता है.

हाल के दिनों में रांची में तेजी से बढ़ रही इस बीमारी की रोकथाम के लिए देश के रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ के प्रयास से आईएलबीएस और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरुआत 5 अप्रैल को रांची के सदर अस्पताल से होगी.

विश्व प्रसिद्ध लीवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके शरीन की देखरेख में गठित चिकित्सकों की टीम के द्वारा मोबाइल वैन आधारित स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत शहरी और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. संजय सेठ ने कहा कि आज देश-दुनिया के लिए फैटी लिवर बीमारी चिंता का विषय है. इससे रांची भी अछूता नहीं है. इसलिए रांचीवासियों के लिए निःशुल्क फैटी लिवर की स्क्रीनिंग के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.

रांची को फैटी लिवर मुक्त बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे देश के रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ ने कहा कि इसके लिए चार मोबाइल वैन उनके द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके माध्यम से फैटी लिवर की स्क्रीनिंग शुरू होगी. उन्होंने बताया कि एक मशीन की लागत एक करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर चारों गाड़ी में चार करोड़ की अत्याधुनिक मशीन लगी होगी.

फैटी लिवर की जांच के बाद चिकित्सकों के द्वारा लोगों को मुफ्त सलाह भी दी जाएगी. आज के समय में फैटी लिवर को गंभीर बीमारी बताते हुए संजय सेठ ने कहा कि आज के समय में फैटी लिवर महामारी का रूप धारण कर चुकी है. इसके खिलाफ लड़ने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि रांची लोकसभा क्षेत्र पूरे देश के लिए एक मॉडल बने.

Read more

Local News