जैक ने कल मंगलवार को कक्षा 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 4,99,972 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें कुल 4,71,937 परीक्षार्थी सफल रहे. 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में कोडरमा जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जबकि रांची ने दूसरा स्थान हासिल किया.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कल मंगलवार को कक्षा 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 4,99,972 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें कुल 4,71,937 परीक्षार्थी सफल रहे. इसके अलावा 25429 परीक्षार्थियों का रिजल्ट मार्जिनल रहा. इनके लिए विशेष परीक्षा ली जायेगी. 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में कोडरमा जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. कोडरमा के 97.76 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए.
रांची को मिला दूसरा स्थान
8वीं बोर्ड के रिजल्ट में राजधानी रांची के बच्चों का परिणाम भी शानदार रहा. पूरे राज्य में जहां कोडरमा पहले स्थान पर रहा, तो वहीं रांची ने दूसरा स्थान हासिल किया. पिछले वर्ष रांची जिला को 21 वां स्थान मिला था. पिछले बार के मुकाबले इस वर्ष विद्यार्थियों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
0.05 प्रतिशत से पीछे रहा रांची
रांची जिले से 8वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 35,828 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 97.71 प्रतिशत बच्चे प्रमोट हुए, प्रोन्नत होने वाले छात्रों की संख्या 34442 है. 97.76 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहनेवाले कोडरमा जिले से रांची केवल 0.05 प्रतिशत से पीछे रहा.
पहली बार 39 ट्रांसजेंडर हुए शामिल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार 8वीं बोर्ड परीक्षा में पहली बार 39 ट्रांसजेंडर शामिल हुए. इसमें से 22 विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ. गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में चार व हिंदी एवं अंग्रेजी में 18 विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है.