Thursday, May 1, 2025

रांची के जय हिंद ज्वेलर्स में आज चार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Share

रांचीः ओरमांझी में हथियारबंद अपराधियों ने एक जेवर की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान जेवर की दुकान के मालिक को जख्मी भी कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

चार की संख्या में आए थे अपराधी

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में चार अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जय हिंद ज्वेलर्स के मालिक सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे हुए थे कि इसी दौरान चार की संख्या में अपराधी अचानक दुकान के अंदर आ गए और हथियार के बल पर लूटपाट करना शुरू कर दी.

जब दुकानदार ने अपराधियों का विरोध किया तब अपराधियों ने दुकानदार को हथियार की बट से मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान अपराधियों के द्वारा दुकान में फायरिंग भी की गई. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लाखों का सोना लूटा है.

जांच में जुटी पुलिस

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि लूट की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. कांड में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तारी के लिए सभी रास्तों पर नाकेबंदी की गई है.

JEWELLERY SHOP LOOTED IN RANCHI

Read more

Local News