रांचीः झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है. अब इस अध्याय में रांची की स्क्वाश खिलाड़ी आध्या बुधिया का नाम भी जुड़ गया है. जो जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं.
रांची की प्रतिभावान स्क्वॉश खिलाड़ी आध्या बुधिया का चयन 32वीं एशियन जूनियर ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है. यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 जुलाई तक कोरिया में आयोजित की जाएगी. जिसमें आध्या बुधिया गर्ल्स अंडर 15 (GU-15) वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
चेन्नई में 15 से 19 मई तक आयोजित चयन ट्रायल्स में GU-15 वर्ग की भारत से शीर्ष 9 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था. इस ट्रायल में आध्या बुधिया ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसके बाद भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का किया और अब वो देश का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं.
आध्या बुधिया बीते आठ वर्षों से स्क्वॉश खेल रही हैं और अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं. आध्या बिशप वेस्टकोर्ट गर्ल्स स्कूल नामकुम की छात्रा हैं और वर्तमान में मेन रोड स्थित क्रॉस कोर्ट में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं.
उनकी इस उपलब्धि पर कोच विजय उरांव, उदय चंद राय एवं सौमिक चक्रवर्ती ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं. क्रॉस कोर्ट की प्रोप्राइटर श्वेता बुधिया ने भी आध्या को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर क्रॉस कोर्ट के सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने भी आध्या को शुभकामनाएं दीं हैं.