Tuesday, March 18, 2025

रसगुल्ला बना काल, गले में अटकने से गयी बुजुर्ग की जान

Share

बिहार के शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनने आए एक बुजुर्ग की रसगुल्ला खाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई. कुसुंभा गांव निवासी 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद होटल में नाश्ता कर रहे थे, तभी रसगुल्ला गले में अटक गया. सांस रुकने से उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

 बिहार के शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनने आए 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद की होटल में नाश्ता करने के दौरान अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रसगुल्ला खाते समय वह उनके गले में अटक गया, जिससे उनकी सांसें घुटने लगीं और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बेलर बनने आए थे, खुद की जान गंवा बैठे

मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के कुसुंभा गांव निवासी वाल्मीकि प्रसाद के रूप में हुई है. वे गांव के ही एक पड़ोसी के केस में बेलर बनने के लिए कोर्ट आए थे. सुबह नाश्ता करने के लिए वे बगल के होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया. लेकिन रसगुल्ला उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई.

होटल में मचा हड़कंप, समय पर नहीं मिला इलाज

रसगुल्ला गले में अटकने से वे सांस नहीं ले पा रहे थे. होटल में मौजूद लोग उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन कोई भी तत्काल मदद नहीं कर सका. कुछ युवक उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर

डॉक्टर प्रियरंजन ने बताया कि अगर समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में भी इस असामान्य मौत को लेकर शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद है और ऐसी स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार मिलना जरूरी होता है.

Read more

Local News