Friday, April 18, 2025

रंजय सिंह हत्याकांड में रैकी करने वाले चंदन के घर पुलिस ने की कुर्की

Share

पटना के नीमा गांव में हुई कुर्की. परिजनों ने किया विरोध

 पटना के नीमा गांव में हुई कुर्की. परिजनों ने किया विरोध: धनबाद. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के खासमखास माने जाने वाले रंजय सिंह हत्याकांड में सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को रेकी करने के आरोपी चंदन शर्मा के घर पर कुर्की जब्ती की. कुर्की की सूचना पहले ही मिल जाने के कारण चंदन अपना घर छोड़ कर फरार हो गया था. वहीं पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है

घर के लोगों ने किया विरोध

सूत्रों के अनुसार रंजय सिंह हत्याकांड में सरायढेला थाना कांड संख्या 20-2017 दर्ज है. पुलिस अनुसंधान में पटना जिला के धनरुवा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में रहने वाले चंदन शर्मा का नाम आया था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए पहले उसके घर पर छापामारी कर चुकी थी. लेकिन, वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया और कुछ दिन पहले धनबाद कोर्ट से कुर्की के लिए आवेदन दिया था. जिसे कोर्ट ने मंजूर किया और कुर्की करने की अनुमति दी. इसी को लेकर केस आइओ एसआई सुबोध प्रमाणिक दल बल के साथ शुक्रवार को पटना पहुंचे और धनरुवा थाना से संपर्क किया. वहां की पुलिस के साथ चंदन शर्मा के घर पर पहुंची, लेकिन वहां जाने के बाद घर वालों ने विरोध शुरू कर दिया और कुर्की नहीं करने दे रहे थे. लेकिन, पुलिस की सख्ती के बाद उसके घर में कुर्की की गयी और पुलिस वहां से सभी सामान को उठा कर धनबाद के लिए रवाना हो गयी.

29 जनवरी 2017 को चाणक्य नगर गेट के सामने गोली मारकर की गयी थी हत्या

रंजय सिंह चाणक्य नगर के एक अपार्टमेंट में रहता था. इस दौरान उस पर 29 जनवरी 2017 के शाम में वह अपने स्कूटी से जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधी आये और गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शूटर फरार हो गया. घटना के बाद राजा यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Read more

Local News