Saturday, April 19, 2025

ये है मिसिर बेसरा का बंकर, इसी में रहता था खूंखार नक्सली, सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त

Share

सारंडा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के बंकर को ध्वस्त कर दिया. कई और बंकरों को ध्वस्त किया गया है. नक्सलियों के ठिकाने से सुरक्षा बलों ने कई सामान भी बरामद किये हैं. सारंडा में लगातार कई महीने से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है.

नक्सलियों के सफाये के लिए सरक्षा बलों के जवान और अधिकारी सारंडा के जंगलों की खाक छान रहे हैं. सुरक्षा बलों को हर दिन कुछ न कुछ सफलता मिलती है, लेकिन मंगलवार का दिन उनके लिए खास था. सीआरपीएफ की टीम के साथ-साथ नक्सलियों की तलाश में निकले झारखंड पुलिस के जवानों को वह बंकर मिला, जिसमें एक करोड़ रुपए का खूंखार नक्सली मिसिर बेसरा रहता था. सुरक्षा बलों ने सारंडा के बाबूडेरा में नक्सली नेता मिसिर बेसरा के इस गोपनीय ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा 6 अन्य मोर्चे को भी तबाह कर दिया गया. सर्च ऑरेशन के दौरान 5 आईईडी बम और अन्य सामान बरामद हुए हैं.

मनोहरपुर रखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को मिली सफलता

सुरक्षा बलों को यह सफलता मनोहरपुर प्रखंड में मिली, जब सारंडा में एंटी नक्सल अभियान चल रहा था. अभियान के दौरान सोमवार को जराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम बाबूडेरा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 5 (पांच) आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया. इसके साथ ही 11 नक्सल बंकर/06 मोर्चा को भी सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया गया.

सारंडा में सुरक्षा बलों से छिपने के लिए के लिए मिसिर बेसरा ने ऐसा बनवाया था बंकर

इन बंकरों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और उसकी टीम के ठहरने की व्यवस्था थी. इस बंकर का आकार 25 फीट X 35 फीट, 20 फीट X 25 फीट एवं 15 फीट X 20 फीट था.

Naxali News West Singhbhum Jharkhand

लुईया और बकराबेरा के जंगलों/पहाड़ों पर सुरक्षा बलों ने चलाया था ऑपरेशन

इसी प्रकार मंगलवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम लुईया एवं बकराबेरा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च के दौरान टोंटो थाना के वनग्राम बकराबेरा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाये गये नक्सलियों के 2 आईईडी बरामद हुए. बम निरोधक दस्ते की मदद से उसे वहीं नष्ट कर दिया गया.

नक्सली दस्ते के सक्रिय होने की सूचना पर जवानों ने शुरू किया था सर्च ऑपरेशन

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बटालियन. 209 बटालियन,झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 26 बटालियन, 60 बटालियन, 134 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 197 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

misir besra naxalite bunker

Table of contents

Read more

Local News