युवक ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
banka; शंभुगंज. थाना क्षेत्र के रहिपुरा गांव के युवक बैद्यनाथ कुमार सिंह पिता दिलीप कुमार सिंह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर थाना पहुंचे. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के दिलीप कुमार सिंह का पुत्र बैद्यनाथ कुमार सिंह की शादी 23 अप्रैल 2008 को करंजा गांव के मनोज सिंह की पुत्री कल्पना कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र भी हुआ. लेकिन अब अपने ही पत्नी के हरकत से युवक परेशान हैं. उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बराबर विवाद करते रहती है और दिन हो या रात किसी भी समय विवाद कर घर से बाहर निकल जाती हैं. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी की घटना होने पर उसे ही फंसाया जा सकता हैं. यह विवाद पिछले दो वर्षों से उनके साथ किया जा रहा हैं. वहीं उसकी पत्नी कल्पना कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल कि जा रही हैं.
