Saturday, May 3, 2025

युवक ने गमछी के सहारे पेड़ से लटककर दी जान

Share

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भुइयां बिगहा गांव निवासी दुखन यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई है

औरंगाबाद़ सलैया थाना क्षेत्र के रामराज्य बिगहा गांव के उत्तर पूर्व खिड़की पहाड़ के समीप गमछी के सहारे पेड़ से लटककर एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की शाम की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भुइयां बिगहा गांव निवासी दुखन यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया की पांच दिन पहले ही घर से गुरुग्राम गये थे. शुक्रवार की शाम ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी वैसे ही पूरे इलाके में खबर फैल गयी कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. इसकी सूचना सलैया थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सूचना पर एफएसएल की टीम भी पहुची और साक्ष्य इकट्ठा की. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पता चला कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता कुमारी और मां का रोरोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे चार बेटियां एक बेटा छोड़ गया है. इधर, घटना की सूचना पर जिला पार्षद शंकर यादव और पैक्स अध्यक्ष शम्भू यादव पहुचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. हर सम्भव मदद करने की बात कही.

Table of contents

Read more

Local News