Wednesday, May 14, 2025

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने अहम कदम उठाया है. कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

Share

रांचीः यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों से यात्रियों को गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो सके.

प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर, प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 18611 रांची – वाराणसी एक्सप्रेस में दिनांक 15.05.2025 एवं 17.05.2025 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
  • ट्रेन संख्या 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस में 15.05.2025 एवं 17.05.2025 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

स्पेशल ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए

  • ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 17/05/2025 से 28/06/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा
  • ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/05/2025 से 01/07/2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा
  • ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/05/2025 से 30/06/2025 तक वातानुकूलित 3- टियर का 1 कोच एवं वातानुकूलित 2- टियर का 1 कोच कुल 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे
  • ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 22/05/2025 से 03/07/2025 तक वातानुकूलित 3- टियर का 1 कोच एवं वातानुकूलित 2- टियर का 1 कोच, कुल 02 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे

Read more

Local News