Tuesday, April 1, 2025

यमन में केरल की नर्स को फांसी देने का मिला आदेश! निमिषा प्रिया ने भेजा टेंशन भरा संदेश

Share

यमन में फांसी की सजा का सामना कर रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया ने एक ऐसा संदेश भेजा है, जिसने चिंताएं बढ़ा दी है.

एर्नाकुलम: यमन में मौत की सजा का सामना कर रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया ने एक बड़ा और संकट भरा संदेश भेजा है. नर्स ने अपने संदेश में दावा किया है कि जेल अधिकारियों को उसे फांसी देने के आदेश मिले हैं. ‘सेव निमिशा प्रिया’ फोरम को भेजे गए इस संदेश ने टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

फोरम के संयोजक बाबू जॉन ने कहा कि, निमिषा ने जेल के अंदर जो सुना था उसके आधार पर जानकारी साझा की है और उन्हें अभी इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करनी है. केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेंगोडे की मूल निवासी निमिषा प्रिया को 2017 में यमन नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था. उसे 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद नवंबर 2023 में यमन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद से भी निमिषा को राहत नहीं मिली और उसकी अपील खारिज कर दी गई.

निमिषा प्रिया की जान बचाने का आखिरा सहारा ब्लड मनी है, जिसके जरिए मृतक के परिजन को मुआवजा देकर माफी मांगी जा सकती है. हालांकि, उसकी मां और कार्रवाई समितियों द्वारा महीनों की बातचीत के बावजूद, पीड़ित परिवार ने मामला वापस लेने से इनकार कर दिया है.

निमिषा 2012 में नर्स के रूप में काम करने के लिए यमन चली गई थी और बाद में तलाल अब्दो महदी के साथ मिलकर एक क्लिनिक खोला. हालांकि, कथित तौर पर उसे लंबे समय तक शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ा. साथ ही तलाल ने उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया. इस प्रताड़ना के बीच निमिषा प्रिया ने तलाल को बेहोश करने के लिए एक दवा दी, लेकिन ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई. जबकि निमिशा ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है. मगर यमन की अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई. वहीं उसके सह-आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली.

दूसरी तरफ राजनयिक हस्तक्षेप और मानवीय अपील के साथ निमिषा की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं. वहीं, मामले में ईरान ने मध्यस्थता करने की इच्छा व्यक्त की है. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय समर्थन देते हुए मामले की बारीकी से निगरानी कर रहा है.

यमन में फांसी की सजा का सामना कर रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया, फाइल फोटो

Read more

Local News