Monday, March 31, 2025

म्यांमार में तीसरी बार आया भूकंप, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, PM मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से की बात

Share

शक्तिशाली भूकंप के बाद म्यांमार में फिर भूचाल आया. म्यांमार और अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए.

 म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई हैं. शुक्रवार देर रात को फिर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी है. वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को म्यांमार में दोपहर 2.50 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का तीसरी बार भूकंप आया. न्यूज एजेंसी एएफपी ने म्यांमार के सैन्य शासन के हवाले से बताया गया कि भूकंप में अब तक 1000 लोगों की मौत हुई है. सैन्य शासन ने शनिवार बताया कि 1500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

म्यांमार के सैन्य शासन ने विनाशकारी भूकंप के बाद छह क्षेत्रों में आपातकाल घोषित किया है. अधिकारियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, एक अमेरिकी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि म्यांमार में शुक्रवार को रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) फिर भूकंप आया और रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत-बचाव कार्य में लगे कर्मी

भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’
विनाशकारी भूकंप का दंश झेल रहे म्यांमार की मदद के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत वायुसेना विमान से तत्काल 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी है, जो यांगून पहुंच चुकी है. भारत ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल नेपीडॉ भेजा है, जो म्यांमार में बचाव कार्यों में सहायता करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

पीएम मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सैन्य नेतृत्व वाली म्यांमार सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग (Min Aung Hlaing) से फोन पर बात की. पीएम मोदी मदद का पूरा आश्वासन दिया और कहा कि भारत शक्तिशाली भूकंप से हुई तबाही से निपटने में म्यांमार के साथ एकजुटता से खड़ा है.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप से हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस मुश्किल घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है.”

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
उधर, अफगानिस्तान में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान में सुबह 5.16 बजे (आईएसटी) भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.7 मापी गई, भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में था. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

शक्तिशाली भूकंप के बाद म्यांमार में तबाही का दृश्य

इससे पहले, शुक्रवार को म्यांमार, थाईलैंड समेत पांच देशों में भूकंप के तेज झटक महसूस किए गए. म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 10 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग लापता हैं. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने बैंकॉक को ‘आपातकालीन क्षेत्र’ घोषित किया है.

म्यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप से सैकड़ों इमारतें ढह गईं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक शुक्रवार को म्यांमार के सागैंग (sagaing) शहर के उत्तर-पश्चिम में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया और कुछ मिनट बाद उसी क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया.

रिपोर्ट के अनुसार, 37 सदस्यीय चीनी आपदा प्रतिक्रिया दल राहत कार्यों में मदद के लिए म्यांमार पहुंच गया है. युन्नान से भेजी गई यह टीम भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली, ड्रोन और पोर्टेबल उपग्रहों सहित आपातकालीन बचाव उपकरणों के 112 सेट लेकर आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप से निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 43 श्रमिक फंस गए.

हम मदद करेंगे: ट्रंप

दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में भूकंप से तबाही पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका म्यां

Another earthquake hits Myanmar tremors felt in Afghanistan Thailand Quake Updates

Read more

Local News