बक्सर में एक युवक को अपनी सगी मौसेरी बहन से प्रयार हो गया. लड़की के मना करने पर सनकी युवक ने पहले तो फायरिंग की. हालांकि निशाना चूक जाने के बाद उसने कट्टा के बट से मारकर लड़की को लहूलुहान कर दिया.
एक युवक को अपनी मौसी की बेटी से ही प्यार हो गया. युवक पर प्रेम का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने दिनहहाड़े ही सड़क पर बवाल मचाना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसने लड़की पर गोली भी चला दी. घटना मंगलवार दोपहर बक्सर जिले की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले तो युवक की गोली से लड़की बाल-बाल बच गई. इसके बाद उस सनकी ने कट्टा के बट से मारकर लड़की को घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मौके से कट्टा के साथ गोली भी बरामद की गई है.
क्या है पूरा मामला?
प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़की युवक की सगी मौसेरी बहन है. मंगलवार की दोपहर वह टोटो से घर लौट रही थी. नया भोजपुर ओवरब्रिज के पास युवक ने जबरन उसे टोटो से उतारने का प्रयास किया. लड़की के मना करते ही युवक ने कट्टे से गोली चला दी. हालांकि उसका निशाना चूक गया और लड़की बाल-बाल बच गई. इसके बाद युवती जान बचाकर भागी लेकिन सनकी युवक ने उसे दौड़ाते हुए कट्टे के बट्ट से उसके सिर पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से एक कट्टा, एक खोखा और दो गोली भी बरामद की गई है.
प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच जारी
डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एक युवती टोटो से जा रही थी. इस दौरान एक युवक ने उसे टोटो से उतारने का प्रयास किया. युवती जब नहीं उतरी तो लड़के ने उस पर हमला कर घायल करते हुए फायरिंग कर दी. इसके बाद युवक कट्टा फेंक कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. मामले की जांच की जा रही है.