भागलपुर : जिले के कंपनीबाग स्थित जगलाल उच्च विद्यालय से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. परीक्षा के दौरान यहां प्रश्न पत्र ही उपलब्ध नहीं था. दूसरे स्कूल से कुछेक प्रश्न पत्रों का इंतजाम किया गया फिर कुछ प्रश्नों के सहारे ही सभी बच्चों की परीक्षा ली गयी.
भागलपुर : इन दिनों सभी पल्स टू स्कूलों में 11वीं की परीक्षा चल रही है. इसे लेकर राज्य और जिला स्तर पर कई तरह के निर्देश जारी किये गये हैं, लेकिन धरातल पर परीक्षा को लेकर संजीदगी नहीं देखने को मिल रही है. अधिकांश स्कूलों में जारी निर्देशों और परीक्षा के नियमों को ताक पर रख कर परीक्षा ली जा रही है. एक ही बैंच पर तीन से चार परीक्षार्थियों को बैठाना तो आम बात है. इस बीच कंपनीबाग स्थित जगलाल उच्च विद्यालय से तो अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां प्रश्न पत्र ही उपलब्ध नहीं था. दूसरे स्कूल से कुछेक प्रश्न पत्रों का इंतजाम किया गया फिर कुछ प्रश्नों के सहारे ही सभी बच्चों की परीक्षा ली गयी
मोबाइल में प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर परीक्षा देती मिली छात्रा
प्रश्न पत्र कम रहने के कारण परीक्षार्थियों ने अपने-अपने मोबाइल में प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर परीक्षा दे रही थी. दोपहर 12 बजे विद्यालय के दो वर्ग कक्ष में परीक्षा चल रही थी. एक वर्ग कक्ष में पांच छात्राएं थी, लेकिन इसमें शिक्षक नहीं थे. छात्राओं ने कहा कि उनलोगों को प्रश्न पत्र नहीं मिला है, इसलिए मोबाइल में प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर परीक्षा दे रही हैं. दूसरे कक्ष में एक ही बैंच पर तीन लड़के परीक्षा दे रहे थे और उसी बैंच के ठीक सामने बीएड की चार ट्रेनी शिक्षिकाएं बैठ कर अध्ययन कर रही थी. वहीं, इस मामले पर प्रधानाध्यापिका नजराना ने कहा कि उनके स्कूल के नाम से प्रश्न पत्र नहीं आया. जिसके कारण पास के स्कूल में बचे हुए प्रश्नों से बच्चों की परीक्षा ली गयी.
कहते हैं पदाधिकारी
माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नितेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. आखिर क्यों प्रश्न पत्र नहीं आया, तहकीकात की जाएगी