Wednesday, March 26, 2025

मोबाइल पर नहीं आ रहा है आधार कार्ड का OTP, चिंता छोड़ें, तुरंत करें यह काम

Share

आधार से जुड़े कार्य करने पर हमें ओटीपी की जरूरत होती है. अगर आप उस समय OTP नहीं देते हैं, तो आपका काम रुक जाएगा.

नई दिल्ली: आज देशभर में आधार कार्ड बेहद जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. आधार का इस्तेमाल सिम खरीदने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक के लिए जा रहा है. इतना ही नहीं आधार कार्ड बैंक अकाउंट और पैन कार्ड से लिंक होता है.

आधार का मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है, क्योंकि आधार से जुड़े कार्य करने पर हमें ओटीपी की जरूरत होती है. अगर आप उस समय OTP नहीं देते हैं, तो आपका काम रुक जाएगा. इसलिए जरूरी है कि आपको अपने नंबर पर बिना किसी परेशानी के ओटीपी मिलते रहें.

हालांकि, कई बार यूजर्स आधार कार्ड OTP को लेकर परेशानी का सामना करते हैं. इसकी कई कारण होते हैं. अगर आपको भी किसी वजह से आधार से संबंधित ओटीपी नहीं मिल रहे हैं, तो चिंता न करें आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

मोबाइल नंबर अपडेट करें
आमतौर पर आपको ओटीपी उस समय मिलने में दिक्कत होती है, जब आपका पुराना नंबर इनएक्टिव हो जाए या आपने नया नंबर लिया हो. अगर आपका नंबर भी इनएक्टिव हो गया है या आपने नया नंबर लिया है तो इसे अपने आधार के साथ अपडेट करवाएं.

आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
सबसे पहले नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं. यहां आधार अपडेट या करेक्शन फॉर्म लें. फॉर्म पर अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर सही-सही भरें.फॉर्म जमा करने के बाद आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके बाद, प्रोसेसिंग फीस जमा करें.

गौरतलब है कि आधार कार्ड का मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस लगती है. यह फीस नॉन-रिफंडेबल होती है, यानी अपडेट सफल हो या न हो, पैसे वापस नहीं मिलेंगे. मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी. इस स्लिप पर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा, जिससे आप अपने अनुरोध का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

कितने दिन में अपडेट हो जाएगा नंबर?
आमतौर पर आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में 5 से 7 दिनों का समय लगता है. कई मामलों में 90 दिनों तक का समय भी लग सकता है, इसलिए नियमित रूप से स्टेटस चेक करते रहें.

Aadhaar Card

Read more

Local News