Wednesday, April 2, 2025

मोबाइल चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

Share

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मोबाइल समेत चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

झंझारपुर/ लखनौर . झंझारपुर थाना के गोधनपुर गांव से बीती रात ग्रामीण चोर ने गांव में ही एक ग्रामीण के घर से दो मोबाइल चोरी हो गई. गृहस्वामी के आवेदन पर पुलिस 24 घंटे के अंदर मोबाइल समेत चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार चोर गोधनपुर गांव के नाका टोल निवासी मो. काशीम शेख है, जो सोमवार की रात गोधनपुर गांव निवासी रीतेश के घर से दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसकी निशान देही पर उसके घर से दोनों मोबाइल को बरामद किया गया है.

Read more

Local News