मोटरसाइकिल की टक्कर में पीरपैंती के दो युवक गंभीर रूप से घायल
गोड्डा -पीरपैंती मुख्य मार्ग वीरनगर के पास आमने-सामने मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की को चलने पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ शिव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ महमूद आलम ने दोनों घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया. पुलिस के अनुसार घायल युवक ने अपना नाम कृष्ण मोहन झा 30 वर्ष व श्रवण कुमार 22 वर्ष बताये हैं. बिहार पीरपैंती थाना क्षेत्र के हुजुरनगर निवासी हैं. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने दोनों युवक को नशे में होने की बात बतायी. वहीं डॉ ने दोनों युवक का स्थिति सामान्य होने की बात को बतायी.