रांची: हिंदी और विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से जैक (JAC) द्वारा रद्द की गई मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की पुर्नपरीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है.
जैक के सचिव जयंत मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूचना के अनुसार 7 मार्च को हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा होगी. वहीं 8 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक होगी.
बता दें कि 18 फरवरी को हिंदी ए और बी की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 20 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा हुई थी. मगर प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से जैक ने इसे रद्द किया कर दिया था.
प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी
जैक ने मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. माध्यमिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. जैक ने प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालय में ही आयोजित करने का फैसला किया है. वहीं इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा प्लस टू विद्यालय में आयोजित किया जाएगा जो 10 मार्च से 25 मार्च तक दोनों पालियों में होगी.
जैक ने प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 मार्च से 26 मार्च तक जैक के वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के प्रैक्टिकल अंक दाखिल किए जाएंगे.
बता दें कि इस साल के मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 890 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 3 लाख 50 हजार 138 परीक्षार्थी हैं. जैक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, वही इंटरमीडिएट के लिए 789 परीक्षा केंद्र बनाया है. परीक्षा समाप्त होने के बाद जैक के द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद मई के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.