मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस से एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश में छलांग लगा दी। हादसे में उसकी जान बच गई, लेकिन बाईं टांग टूट गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आत्महत्या के इरादे से एक युवक ने राज्यरानी एक्सप्रेस के कोच से छलांग लगा दी। घटना बुधवार सुबह 10 बजे के बाद की है। मेरठ से लखनऊ जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से आगे बढ़ी ही थी। युवक के ट्रेन से कूदते ही यात्रियों ने शोर मचाया।
गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। गनीमत रही कि युवक की जान नहीं लेकिन लेकिन उसकी बाईं टांग टूट गई। वह ट्रेन के नीचे आ गया था, शोर सुनकर मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों व कुली ने इसे बमुश्किल खींचकर बाहर निकाला।
युवक लगातार यही कह रहा था कि मैं मरना चाहता हूं। पुलिस ने उससे कारण पूछा लेकिन युवक ने कुछ नहीं बताया। जीआरपी ने एंबुलेंस बुलाकर फौरन घायल को अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में चंदन का उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि उसकी बाईं टांग की हड्डी टूट गई है। इसे ठीक होने में काफी समय लगेगा। अस्पताल में युवक ने बयान दिया कि वह अपने भाई व बहन की शादी में नहीं जा पाया था। कई कारणों से खुद से नाराज है इसलिए जीना नहीं चाहता।
वहीं जीआरपी का कहना है कि युवक मुरादाबाद में डिप्टी गंज का निवासी है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसके पास यात्रा का कोई टिकट नहीं मिला लेकिन ट्रेन में मौजूद यात्रियों का कहना था कि वह से कूदा था।