मुंबई : सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात पर पूर बॉलीवुड सहमा हुआ है. इधर, अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत भले ही स्थिर है, लेकिन एक्टर को इस हमले में गहरी चोटें पहुंची हैं. वहीं, सैफ अली खान पर चाकू से हमले पर अब उनकी स्टार वाइफ करीना कपूर का रिएक्शन आया है. करीना कपूर ने बीती रात इस हमले पर अपना पहला रिएक्शन दिया है. वहीं, सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी खान ने भी भाई के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है.
करीना कपूर खान का फर्स्ट पोस्ट
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘हमारे परिवार के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से बेहद चैलेंजिंग डे रहा है और हम अभी भी घटना को समझने की कोशिश कर रहे है, जो हुआ है. इस मुश्किल वक्त में मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराजी बेकार की अटकलों और कवरेज से बचें. हम आपसे चिंता और सपोर्ट की भी सराहना करते हैं, निरंतर जांच और ध्यान न केवल अभिभूत करने वाले हैं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम भी पैदा करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने किया सपोर्ट
करीना कपूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि हमारी निजता का सम्मान करें और हमें एक सामान्य परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए छोड़ दें. मैं एंडवास में आप सभी को समझने और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं. करीना कपूर के पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने सपोर्ट कर लिखा है, आपको बहुत सारा प्यार भेज रही हूं’. अर्जुन कपूर ने कमेंट कर लिखा, ‘यह उचित ही है कि इसे हम सभी इसे पढ़ें, सुने और सम्मानपूर्वक इस समझे. इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और करीना कपूर व उनकी फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं.
बहन को आई भाई की याद
इधर, दूसरी तरफ सैफ की बहन सबा उनकी चिंता में खोई जा रही हैं और उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट कर भाई के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैफ की गोद में बैठी दिख रही हैं.