Monday, April 14, 2025

मेष संक्रांति 2025: ग्रहों के राजा सूर्यदेव कर रहे राशि परिवर्तन, इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

Share

ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. यह परिवर्तन संक्रांति कहलाता है. विस्तार से जानें.

 ग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य जिस राशि में गोचर करते हैं उसे संक्रांति कहते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं. उसके बाद सूर्य को अर्घ्य देते हैं. बता दें, सूर्य की पूजा करने से जातकों को अच्छी सेहत और यश-वैभव का वरदान मिलता है.

इस समय सूर्य देव मीन राशि में विद्यमान हैं. ये रविवार 13 अप्रैल तक यहां रहेंगे. उसके बाद सोमवार 14 अप्रैल के मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन सोमवार देर रात तकरीबन 3 बजकर 21 मिनट पर होगा. इसे मेष संक्रांति भी कहते हैं. इस दिन जातक स्नान, ध्यान और दान करते हैं. इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस बार कई शुभ योग भी बन रहे हैं. सूर्यदेव की पूजा करने से तमाम मनोकामनाएं पूरी होंगी. आइये जानते हैं राशियों पर इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा.

  • मेष राशि
    सूर्य का यह गोचर मेष ही राशि में हो रहा है. मेष संक्रांति के दौरान एक महीने तक आप में काफी उत्साह देखने को मिलेगा. इस दौरान पिता के साथ भी मतभेद हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से भी अभी आपको सावधानी बरतनी होगी. आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. त्वचा से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. आपको इसका ध्यान रखने की जरूरत है. विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
    उपायः सूर्यदेव को कुमकुम मिले जल से अर्घ्य दें, लाभ होगा.
  • वृषभ राशि
    संक्रांति के दौरान एक महीने तक सूर्यदेव मेष राशि में रहेंगे. सूर्य के गोचर की यह अवधि वृषभ राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी. इस अवधि में आपकी उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे. हालांकि, इस दौरान आप किसी तरह के लोन आदि भी ले सकते हैं. वैसे विदेश से जुड़े कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. विरोधियों पर भी विजय प्राप्त होगी.
    उपायः प्रतिदिन सूर्याष्टक का पाठ करने से लाभ होगा.
  • मिथुन राशि
    मिथुन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर अच्छा रहेगा. आपको कई तरह से लाभ होगा. इस अवधि में समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सरकारी लोगों के साथ भी आप संबंध बनाकर चलेंगे. आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर आपके बेहतर प्रदर्शन की सराहना होगी. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.
    उपायः कार्यों में सफलता के लिए अपने का प्रतिदिन आशीर्वाद जरूर लें.
  • कर्क राशि
    कर्क राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर लाभकारी रहेगा. इस अवधि में आपकी उन्नति के रास्ते खुलेंगे. नौकरी और व्यापार में भी लाभ होगा. यदि इस समय आप गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़े कार्य करना चाहते हैं, तो आपको लाभ होगा.
    उपायः आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
  • सिंह राशि
    सूर्य संक्रांति की यह अवधि सिंह राशि वाले लोगों के लिए मध्यम रूप से फलदायक होगी. इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा. हालांकि, आपको अपने काम पर पूरा फोकस बनाए रखने के साथ ही अपना काम करते रहना होगा. आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. धार्मिक यात्राएं भी हो सकती है.
    उपायः प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करना लाभकारी रहेगा.
  • कन्या राशि
    सूर्य का मेष राशि में गोचर कन्या राशि वाले लोगों के लिए खास अच्छा नहीं होगा. इस अवधि में आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. दुर्घटना का भी खतरा बना रहेगा. इस अवधि में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. अगर आप अभी निवेश करना चाहते हैं, तो आपको ध्यान रखने की जरूरत होगी.
    उपायः प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें, लाभ होगा.
  • तुला राशि
    सूर्य का मेष राशि में गोचर तुला राशि वाले लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं होगा. यह समय तुला राशि वालों के लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. इस अवधि में आपमें थोड़ा अहं भी देखने को मिल सकता है. इस कारण जीवनसाथी के साथ मतभेद भी बढ़ सकते हैं. अभी आपको दूसरों के विचारों को भी महत्व देने की सलाह दी जाती है.
    उपायः सूर्य नमस्कार आपके लिए लाभकारी रहेगा.
  • वृश्चिक राशि
    सूर्य के गोचर की यह अवधि वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए थोड़ी अच्छी रहेगी. इस दौरान आपको विरोधियों से भी कोई खतरा नहीं होगा. विरोधी आपके पक्ष में रहेंगे. विदेश से जुड़ा कोई काम भी आपके लिए अच्छा हो सकता है. इस अवधि में आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
    उपायः भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना आपके लिए फलदायी होगा.
  • धनु राशि
    धनु राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. इस दौरान आपको अपने कार्यों में मेहनत करनी होगी. प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. पढ़ाई में भी आपको मेहनत करनी होगी, जिससे लाभ होगा.
    उपायः जरूरतमंदों को गेहूं का दान करने से लाभ होगा.
  • मकर राशि
    मकर राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. यह आपके लिए चिंता भरा समय हो सकता है. आपको वाहन का उपयोग जरूरत से ज्यादा नहीं करनी चाहिए. जमीन आदि से जुड़े कार्यों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है.
    उपायः सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
  • कुंभ राशि
    सूर्य का यह गोचर कुंभ राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. इस अवधि में इन जातकों में काफी आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. हालांकि, आपको कर्म करने और भाग्य के भरोसे न बैठे रहने की सलाह दी जाती है. कार्यस्थल पर भी आपको ध्यान से काम करने की जरूरत होगी. आपको इसका उचित परिणाम मिलेगा.
    उपायः भगवान शिव का जलाभिषेक करना आपके लिए शुभ फलदायी होगा.
  • मीन राशि
    मीन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर सामान्य फलदायक रहेगा. इस दौरान आपको अपने कार्यों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. इस अवधि में किसी तरह का कोई निवेश न करें. संपत्ति से जुड़े मामलों में भी आपको काफी सावधानी बरतनी होगी. परिवार वालों को साथ बातचीत करते वक्त संयम बरतें.
    उपायः प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें, लाभ होगा.

Read more

Local News