Friday, April 18, 2025

मुस्तफागंज में टायर दुकान से लाखों के सामान की चोरी

Share

मुस्तफागंज में टायर दुकान से लाखों के सामान की चोरी

मीनापुर : मुस्तफागंज बाजार स्थित थाना के पास स्थित इंडियन टायर दुकान से टायर सहित लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी़ दुकानदार अलीशेर अंसारी ने थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि तीन महीने से थाना कैंपस के पास इंडियन टायर नामक दुकान चलाता हूं. सोमवार की शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह करीब छह बजे आया तो दुकान के पिछले हिस्से से एसबेस्टस काट कर टायर, मोबिल समेत करीब छह लाख के सामान की चोरी कर ली गयी थी़ थानाध्यक्ष प्रभारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दूसरी तरफ नेउरा में मोबाइल टावर का गेट तोड़कर करीब एक लाख के तार को सोमवार की रात चुरा लिया गया. ऑपरेटर उपेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन मंगलवार को देकर सामान बरामदगी की गुहार लगायी है़

Table of contents

Read more

Local News