Wednesday, April 9, 2025

मुसाबनी में रामनवमी जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, बालिकाओं ने मन मोहा

Share

रामनवमी जुलूस में दुर्गा वाहिनी की बेटियों ने दिखाये हैरतअंगेज़ करतब

मुसाबनी में रविवार की शाम धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. बादिया हनुमान मंदिर परिसर में बादिया हनुमान अखाड़ा कमेटी की ओर से डीसीएलआर नीत नितिन सुरीन, डीएसपी संदीप भगत, बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी, अंचल निरीक्षक शरत चंद्र बेरा, मुखिया दुलारी मुर्मू समेत कई लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. कमेटी की ओर से भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ पुलिस प्रशासन की निगरानी में रामनवमी का जुलूस बादिया से निकाला गया. जुलूस में शामिल दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने कई करतब दिखाए. इसके साथ ही युवकों ने भी लाठी एवं अन्य शस्त्र के साथ अपने करतब दिखाये. जुलूस लाटियां, बदिया गांव का भ्रमण कर ब्लॉक कॉलोनी पहुंचा. ब्लॉक कॉलोनी में लोको लाइन और भंडारबोरो महावीर अखाड़ा जुलूस में शामिल हुआ. जुलूस महुलबेड़ा होते हुए बस स्टैंड पहुंचा. बस स्टैंड में न्यू कॉलोनी मुसाबनी, मुसाबनी नंबर तीन, परशुराम अखाड़ा, हरिजन बस्ती महावीर अखाड़ा का जुलूस भी शामिल हुआ. बाजार का परिभ्रमण करते हुए जुलूस अस्पताल चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस मैदान पहुंचा. मुसाबनी नंबर एक का परिभ्रमण कर वापस मुसाबनी नंबर तीन बासंती मंदिर पहुंच कर जुलूस का विसर्जन हुआ. जुलूस में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. जगह-जगह संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. बादिया गांव में मस्जिद के सामने बैरिकेड कर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी.

Read more

Local News