Thursday, April 24, 2025

मुरपा में हाथियों ने तरबूज की खेती को रौंदा

Share

प्रखंड क्षेत्र के मुरपा पंचायत में जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात जमकर उत्पात मचाया.

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र के मुरपा पंचायत में जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मुरपा पंचायत के मुखिया अजय टाना भगत के खेतों में लगे तरबूज की फसल को रौंद दिया. इससे करीब दो लाख रुपये का नुकसान का आकलन लगाया गया है. मुखिया ने बताया कि बुधवार की देर रात 12 से 15 की संख्या में आये हाथियों के झुंड ने खेत में घुसकर फसलों को रौंद डाला. मुरपा पंचायत में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग डर के साये में जीने को विवश हैं. इसके बावजूद हाथियों के झुंड को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.

Read more

Local News