Tuesday, April 1, 2025

मुखदेव यादव पर, झारखंड सरकार ने घोषित किया इनाम!

Share

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में झारखंड सरकार मुखरता के साथ आगे बढ़ रही है. कार्रवाई के लिए इनकी फेहरिस्त भी तैयार कर रही है.

पलामूः झारखंड सरकार ने कई इनामी नक्सलियों की सूची में एक नया नाम जोड़ा है. यह नाम मुखदेव यादव का है. झारखंड की सरकार ने नक्सली मुखदेव यादव पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

दरअसल मुखदेव यादव प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) का जोनल कमांडर है और पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के मिटार का रहने वाला है. मुखदेव यादव पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में कई बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. पलामू पुलिस की अनुशंसा पर मुखदेव यादव पर इनाम की घोषणा हुई है. मुखदेव यादव के अलावा पलामू के रहने वाले टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत गंझू पर झारखंड सरकार ने 10 लख रुपए की इनाम की घोषणा की है.

नक्सली मुखदेव और शशिकांत एक ही इलाके के रहने वाले हैं और एक ही दस्ता में चलते हैं. कुख्यात नक्सली आक्रमण गंझू के पकड़े जाने के बाद शशिकांत गंझू झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाके में टॉप कमांडर बन गया है. वहीं मुखदेव यादव सेकंड इन कमांड की भूमिका में है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नक्सली मुखदेव यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम है. पुलिस लगातार नक्सलियों से यह अपील कर रही है कि वह मुख्यधारा में शामिल हो और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं. एसपी ने बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी है. सभी नक्सलियों से अपील है कि वह मुख्यधारा से जुड़ें. दरअसल पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी को जानकारी मिली है कि मुखदेव यादव दस्ते में आधुनिक हथियार लेकर चलता है. पलामू और चतरा सीमा पर टीएसपीसी को मजबूत करने की जिम्मेदारी है.

Read more

Local News