दुमका के शिकारीपाड़ा स्थित नदी किनारे एक नाबालिग का शव मिला. पुलिस शव को बरामद कर आगे की जांच कर रही है.
दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत असना गांव के समीप नदी किनारे एक नाबालिग का शव बरामद किया गया है. लड़की शुक्रवार दोपहर को अपने घर से मामा के घर जाने की बात कहकर निकली थी. उसके मामा का घर लगभग 5 किलोमीटर दूर है वो पैदल ही जा रही थी.
नदी किनारे मिला शव
शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर असना गांव के समीप नदी किनारे ग्रामीणों ने एक नाबालिग का शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटना स्थल उनके मामा के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे ने नाबालिग की एक आंख को फोड़ डाला है. शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है.
क्या कहते हैं एसपी
इस पूरे मामले पर जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने फोन पर बताया कि नाबालिग लड़की का शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची है. परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच की जा रही है.
तीन दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति के शव की सुलझी थी गुत्थी
दरअसल, तीन दिन पूर्व भी दुमका पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के शव बरामदगी की गुत्थी सुलझाई थी. उस व्यक्ति का शव 18 मार्च को रानीश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर जंगल से मिला था.
जब उसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि मृतक का नाम बीरबल मंडल था. वो भागलपुर जिले के जगदीशपुर क्षेत्र से जिला परिषद का पूर्व सदस्य रह चुका था. वह अपने दोस्तों के साथ भागलपुर से तारापीठ मंदिर पूजा करने गया था और इसी दौरान दोस्तों ने उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. इस मामले में भागलपुर और दुमका पुलिस ने मिलकर मामले की गुत्थी सुलझाई थी. हत्या में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई.